पीयू के विभिन्न विभागों के 17 छात्रों का हुआ चयन
Jaunpur News - पीयू के विभिन्न विभागों के 17 छात्रों का हुआ चयनप्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। इसमें कुल 17 छात्र चयनित हुए। चयनित छात्रों में 10 सीएस-आईटी, चार एमसीए-

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कोड इटरनिटी, नोएडा ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। इसमें कुल 17 छात्र चयनित हुए। चयनित छात्रों में 10 सीएस-आईटी, चार एमसीए-बीसीए और तीन छात्र एचआरडी-सेल्स के शामिल हैं। चयनित छात्रों की घोषणा सीईओ आदर्श श्रीवास्तव ने किया। प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो.अविनाश डी पाथर्डीकर ने कंपनी की भर्ती टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। भर्ती प्रक्रिया वेब डेवलपर, ग्राफिक्स डिजाइनर, सेल्स एग्जीक्यूटिव और एचआर मैनेजर पदों के लिए हुई। इस मौके पर कोड इंटरनिटी के सीईओ आदर्श श्रीवास्तव, सीटीओ राहुल मिश्रा एवं चीफ टेक्निकल ऑफिसर ऋषभ मिश्रा और एचआर टीम के अलावा प्लेसमेंट सेल के कार्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी, मुख्य छात्र सदस्य दिव्यांशु संजय समेत अन्य छात्र उपस्थित रहे। एनएसएस शिविर का हुआ समापन
मड़ियाहूं। मड़ियाहूं पीजी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ.लीना तिवारी रहीं। शिविर में 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। ब्रह्मदेव मिश्र ने छात्रों को देश व समाज के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दया सिंधु, डॉ.देवेंद्र उपाध्याय, सुषमा मिश्रा अन्य उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो.एसके पाठक ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
होली के दिन दो बजे होगी जुमें की नमाज
मड़ियाहूं । होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें 14 मार्च को जुमें की नमाज व होली पर्व को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच वार्ता की गई। तय हुआ कि हिंदू समुदाय के लोग एक बजे तक होली खेल लेंगे। तत्पश्चात दो बजे से जुमें की नमाज होगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। इस मौके पर मौलाना जमीरउद्दीन, ईशा फारूकी, रहमत खान ,अताउल्लाह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राशीद अली हाशमी अन्य रहे।
संशोधित समय सारिणी निर्गत
जौनपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों को लाभान्वित कराने के लिए संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेन्सी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक फीस आदि का सत्यापन 10 मार्च से 12 मार्च तक करेंगे। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति सत्यापनोंपरान्त डाटा लॉक कराए जाने की प्रक्रिया 13 मार्च से 17 मार्च तक करेगी। राज्य एनआईसी स्तर से मांग सृजन 19 मार्च तक होगा। निदेशालय स्तर से धनराशि का अंतरण 22 मार्च तक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।