पीयू में जून के पहले सप्ताह में होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा, आए छह हजार से अधिक आवेदन
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा जून के

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा जून के पहले सप्ताह में कराए जाने की संभावना है। पीएचडी के लिए 63 सौ आवेदन आए हैं। सीटों का ब्योरा विश्वविद्यालय जुटा रहा है।
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मार्च के पहले सप्ताह में समाप्त हो चुकी थी। लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा की कोई तिथि नहीं आई। जिससे आवेदकों में परीक्षा तिथि को लेकर बेचैनी बढ़ गई है। जबकि विश्वविद्यालय परीक्षा तिथि को इसलिए टाल दिया कि स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चल रही हैं। जब यूजी, पीजी की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। तब पीएचडी की प्रवेश परीक्षा जून के पहले सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है। यहां 52 विषयों में पीएचडी कराई जानी थी। लेकिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चित्रकला के मात्र एक शोध गाइड थे। जिनका स्थानांतरण गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए हो गया। इसलिए चित्रकला में किसी अभ्यर्थी को शोध के लिए मौका नहीं मिलेगा। 51 विषयों में ही शोध कराई जाएगी। जिसमें खाली सीटों का ब्योरा विश्वविद्यालय जुटा रहा है। इधर सेल्फ फाइनेंस के टीचर भी यह डिमांड कर रहे हैं कि उन्हें भी शोध गाइड बनाया जाए। लेकिन उन पर कोई विचार नहीं किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।