Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNew Vedic Astrology and Ritual Courses to Launch at Vir Bahadur Singh Purvanchal University

लीड: अब ज्योतिष और कर्मकांड की भी शिक्षा देगा पीयू

Jaunpur News - 0 विद्या परिषद की बैठक में नए पाठ्यक्रम को संचालित करने पर बनी सहमतिक लोगों को काशी या अन्य जनपदो में जाना पड़ता था। लेकिन खुशखबरी की बात यह है कि शीघ्

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 19 March 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
लीड: अब ज्योतिष और कर्मकांड की भी शिक्षा देगा पीयू

जौनपुर,संवाददाता। कर्मकांड और ज्योतिष विद्या की शिक्षा हासिल करने के लिए अब तक लोगों को काशी या अन्य जनपदो में जाना पड़ता था। लेकिन खुशखबरी की बात यह है कि शीघ्र ही इन चीजों की शिक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में दी जाएगी। इसके लिए विद्या परिषद की बैठक में मंगलवार को सहमति बन गई है। कुलपति प्रो.वंदना सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विद्या परिषद की बैठक कुलपति सभागार में की गई। विश्वविद्यालय परिसर में नए पाठ्यक्रम शुरू करने समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों से विचार करने के बाद तय किया गया कि 84 शोध निर्देशक बनाए जाएगें। इसके अलावा एमसीए के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम को विवि परिसर में शुरू करने पर भी विचार किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में छात्र 12वीं के बाद प्रवेश ले सकेंगे। वैश्विक सॉफ्टवेयर उद्योग को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों में विशेष कौशल को विकसित करने के लिए इस पाठ्यक्रम की शुरूआत होगी। इसके साथ ही फूड टेक्नोलॉजी विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने पर सहमति बनी। भारतीय ज्ञान विज्ञान के बारे में जानकारी देने के लिए एक वर्षीय वैदिक ज्योतिष डिप्लोमा पाठ्यक्रम, एक वर्षीय वैदिक कर्मकांड डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं एक वर्षीय वैदिक वास्तु शास्त्र डिप्लोमा पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय परिसर में संचालन की अध्ययन परिषद ने सहमति दी है। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय और उनसे संबद्ध महाविद्यालय में स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्सेज को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के लिए अध्ययन परिषद के संयोजकों ने स्वयं पाठ्यक्रम पर चर्चा की। संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अजय द्विवेदी, ,प्रो.सौरभ पाल,प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, उप कुलसचिव बबीता सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।

31 मार्च तक व्यवस्था करें अपडेट

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जौनपुर और गाजीपुर के सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यो को मंगलवार को पत्र जारी किया। सम सेमेस्टर 2024-25 की परीक्षा को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। यूजी और पीजी के समस्त पाठ्यक्रम को अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक ऑनलाइन व ऑफलाइन पूरा करने के लिए कहा। परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य, शिक्षक प्रबंधन समिति का अनुमोदन समेत अन्य प्रकिया को पूरा कर ले। केंद्रो पर सीसीटीवी, ऑडियो वीडियो डिवाइस दुरुस्त कराये। महाविद्यालय में अनुमोदित प्राचार्य और प्राध्यापकों का विवरण मोबाइल नंबर सहित विवि में जमा करें। समस्त प्राचार्यो को 31 मार्च तक का समय दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें