Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMunicipal Council Faces Allegations of Poor Drain Construction in Shahganj

मंत्री से की नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत

Jaunpur News - शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के कई इलाकों में नाली निर्माण का कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 26 April 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री से की नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के कई इलाकों में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। जिसे देख पालिका के ही पूर्व अध्यक्ष ने शिकायती पत्र भेजकर जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्यामजी गुप्ता ने 23 अप्रैल को नगर विकास मंत्री एके शर्मा को शिकायत पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने दर्शाया कि घासमंडी चौक से भादी चुंगी दक्षिण ओर एवं जेसीज चौक से आजमगढ़ रोड दक्षिण पटरी पर नाली निर्माण का चल रहा है। नये साइड वाल बनाने के स्थान पर पुराने पर ही प्लास्टर कर सरकारी निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे में गुणवत्ता के साथ पूरी तरह खिलवाड़ कर घटिया ईंट और बालू का प्रयोग किया जा रहा है। बालू और सीमेंट का अनुपात कार्य के अनुरुप नहीं है। इसकी उच्चस्तरीय संयुक्त जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया जाए। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि ने कहा कि अवर अभियंता को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। काम पूरा होने के बाद गुणवत्ता की जांच कर ही भुगतान किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें