कोर्ट के आदेश पर 14 के खिलाफ मुकदमा
Jaunpur News - केराकत में एक वकील ने अनिकेत पाठक के साथ जमीन के सौदे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि पूजा पाठक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अनिकेत को रजिस्ट्री कार्यालय से बाहर ले जाकर जबरन चेक और...

केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पठखौली गांव निवासी अधिवक्ता सतीश चंद्र पाठक ने वाद दायर किया कि उन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर अनिकेत पाठक से जमीन का सौदा किया था। सौदे में 12.50 लाख रुपये तय हुए थे, जिसमें एक लाख रुपये बतौर बयाना अनिकेत और उसकी पत्नी पूजा पाठक को उनके खाते में ट्रांसफर किए गए थे। बताया कि घटना 15 अक्तूबर 2024 की है। जब सब रजिस्ट्रार कार्यालय केराकत में रजिस्ट्री की प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान अनिकेत को तीन चेक के माध्यम से 85 हजार रुपये दिए गए और तीन लाख रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर हो रहे थे। तभी उसकी पत्नी पूजा पाठक का फोन आया और इसके बाद घटनाक्रम बदल गया। पूजा पाठक ने साजिश के तहत अपने रिश्तेदार मनोज पाठक, सहयोगी ताड़कनाथ मिश्र और अधिवक्ता बृजेश प्रताप सिंह के साथ मिलकर जबरन अनिकेत को रजिस्ट्री कार्यालय से बाहर ले गए और तीनों चेक भी लेकर चले गए। विरोध करने पर उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अनिकेत पाठक, पूजा पाठक, मनोज पाठक, ताड़कनाथ मिश्र और बृजेश प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह अतरौरा गांव निवासी ललित उर्फ सुमित यादव पर हुए हमले और लूट के मामले में अदालत के आदेश पर नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।