Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJournalists Honored with Society Ratna Award in Jafrabad

पत्रकारों को गौरव समाज रत्न से किया गया सम्मानित

Jaunpur News - जफराबाद के कबुलपुर बाजार स्थित पत्रकार कार्यालय पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक आयोग द्वारा पत्रकारों को गौरव समाज रत्न सम्मान प्रदान किया गया। विनोद विश्वकर्मा ने पत्रकारों की समाज सेवा की सराहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 Feb 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
पत्रकारों को गौरव समाज रत्न से किया गया सम्मानित

जफराबाद। क्षेत्र के कबुलपुर बाजार स्थित पत्रकार कार्यालय पर रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक आयोग की ओर से पत्रकारों को गौरव समाज रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया। मानव सेवा फाउंडेशन की ओर से संचालित ऊक्त संस्था के जिलाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने समाज मे व्याप्त कुरीतियों, गरीबों के हक के लिए आवाज बुलंद करना, समाज के जरूरतमन्दों की मदद करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया। अध्यक्षता उमेश कुमार ने की। ध्रुव प्रहलाद की कथा सुन श्रोता हुए भक्तिमय

सुजानगंज। क्षेत्र के सबेली गांव में अरविंद कुमार मिश्र के आवास पर चल रहे श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन आचार्य पंडित सौरभ सुमन महाराज ने

ध्रुव प्रहलाद के चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अच्छे बुरे विचारों का द्वंद ही देवा सुर संग्राम है, हमारे अंदर अच्छाई बुराई प्रारब्ध अनुसार आती जाती रहती है। उन्होंने कहा कि भगवत प्राप्ति के लिए मानव शरीर मिला है। इसलिए इसका सदपयोग करें। जीवन में सत्संग के बाद भगवत प्राप्ति सर्वश्रेष्ठ कही गई है। कथा से प्रत्येक जीव अजामिल हैं। जो माया में डूबा हुआ हो ऐसे जीव का एकमात्र सहारा भगवान नाम स्मरण है। उन्होंने कहा कि अच्छाई, बुराई, पाप, पुण्य, सुख, दुख, मान, अपमान का विष पीने के बाद ही भागवत आनंदरूपी अमृत प्राप्त होता है। इस मौके पर श्याम शंकर पाण्डेय, अनिल मिश्र, प्रशांत मिश्र, धीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि ने निकाली रैली

मछ्लीशहर। नगर के कृपाशंकर नगर मोहल्ले स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यालय से रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पानी टंकी के पास से होकर पूरे नगर में भ्रमण की। रैली में शामिल लोगों ने नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि जागो-जागो धरती पर भगवान आए हैं। अब समय आ गया है कि आप अपने भगवान को पहचानिए। सुबह 10 बजे उक्त स्थान से झांकी के साथ निकली रैली में शामिल लोग अपने हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती लिए हुए थे। शोभायात्रा नगर के अंदर मंगलबाजार, सराय, सादीगंज से होते हुए बादशाहपुर तिराहे पर पहुंचा। वहां से सुजानगंज पड़ाव से होते हुए बरईपार चौराहा और रोडवेज बस स्टैंड से पुन: संस्थान के कार्यालय पर पहुंचा। मुख्य अतिथि एक हास्पिटल के डायरेक्टर डा. आरबी चौहान रहे। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी संस्थान के सैकड़ों अनुयायी शामिल रहे।

पत्नी की तेरहवीं के पूर्व पति की भी हुई मौत

चंदवक। क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी 72 वर्षीय रेलवे रिटायर्ड रामदुलार राम की 70 वर्षीय पत्नी जड़ावती देवी की मौत 12 जनवरी को हुई थी। जिनकी तेरहवीं 24 फरवरी को होनी थी। तेरहवीं के दो दिन पूर्व 22 फरवरी को पति का भी हल्की बुखार से मौत हो गई। पत्नी के तेरहवीं से दो दिन पूर्व हुई पति की मौत पर गांव के लोगों ने संयोग बताते हुए चर्चाएं करते रहे। इनका एकलौता पुत्र उदय कुमार जो पेशे से ड्राइवर है। गांव के छोटेलाल चौबे, प्रधान धीरेंद्र कुमार, दीपचंद राम समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें