Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsInauguration of NSS Special Camps at Various Colleges in Jalalpur

रासेयो शिविर में छात्रों ने किया श्रमदान

Jaunpur News - जलालपुर में कुटीर पीजी कॉलेज चक्के, जंगी पीजी कॉलेज असबरनपुर और बयालसी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविरों का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर सांसद, जिला पंचायत सदस्य और कई शिक्षण संस्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
रासेयो शिविर में छात्रों ने किया श्रमदान

जलालपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के विशेष शिविर का उद्घाटन भूषण मिश्र ने किया। इस मौके पर इस मौके पर ग्राम प्रधान मंजू सिंह, डॉ. नागेंद्र प्रताप मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार यादव, डॉ. श्रीनिवास तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र मौजूद रहे। जंगी पीजी कॉलेज असबरनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सूबेदार वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से बताया। अध्यक्षता छेदीलाल सरोज ने की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. मीता रामपाल, प्रेम प्रकाश यादव, नीलम यादव, अर्चना यादव, डॉ. धर्मेंद्र कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद थे। बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता ने किया। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से सभी लोगों के अंदर सेवा का भाव जागृत होता है। डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार, डॉ. जगत नारायण सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन सोमारू राम ने किया। इस मौके पर श्रवण कुमार गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, डॉ. मिथिलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें