पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजना में बांटा किताब
Jaunpur News - गौराबादशाहपुर के गजना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम डा. दिनेशचंद्र सिंह और सीडीओ ध्रुव खाड़िया ने बच्चों को पुस्तकें वितरित...

गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लाक के गजना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम डा. दिनेशचंद्र सिंह और सीडीओ ध्रुव खाड़िया ने बच्चों को पुस्तक वितरित किया। इस दौरान डीएम ने बच्चों से हिंदी व गणित के प्रश्न पूछा। बच्चों से प्रार्थना करवाया। प्रार्थना का अर्थ भी पूछा। जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया। जिसकी डीएम ने सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालचंद और ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने डीएम के साथ ही सभी अधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल, बीईओ रमेशचंद्र वैश्य, एसआरजी डा. कमलेश यादव, महेन्द्र यादव, रामसम्हार अन्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।