Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFree Health Camp Organized by Rotary Club in Jafarabad 940 Patients Treated

स्वास्थ्य शिविर में 940 लोगों का किया गया परीक्षण

Jaunpur News - जफराबाद में अभिनव प्राथमिक विद्यालय में रविवार को रोटरी क्लब द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 940 मरीजों ने परीक्षण कराया और दवाएं प्राप्त कीं। शिविर का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 Feb 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में 940 लोगों का किया गया परीक्षण

जफराबाद। स्थानीय कस्बे के अभिनव प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को रोटरी क्लब की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 940 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया तथा नि:शुल्क दवा प्राप्त किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार मिश्रा और डॉ. एनके सिन्हा ने फीता काटकर किया। शिविर में जनपद के चिकित्सकों के अलावा वाराणसी के भी चिकित्सक आये हुए थे। उन्होंने मरीजों को जांच के अलावा दवा दी। इस मौके पर डॉ. ब्रजेश कन्नौजिया, एकता कनौजिया, डॉ. अमृता टण्डन, डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. रॉबिन सिंह, डॉ. अजय पाण्डेय, डॉ. कुसुम पाण्डेय, डॉ. सलिल श्रीवास्तव, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अभिनव राय, डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. तरुण, डॉ. चंद्रशेखर व डॉ. भरत तिवारी ने अपने-अपने टेबल मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी। संयोजक संदीप कुमार सेठ ने कहा कि रोटरी क्लब ऐसे आयोजन करवाकर आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम करता रहा है। संजय जायसवाल ने सभी चिकित्सको को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रविकांत जायसवाल, केके मिश्रा, फैयाज हाशमी, विवेक सेठ, मनोज गुप्ता, संदीप अग्रहरि, विनय मौर्य, सुशील मोदनवाल आदि मौजूद रहे। रोटरी क्लब के जिलाध्यक्ष श्याम वर्मा ने सभी का अभिवादन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें