Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsElderly Group from Jaunpur Attends Maha Kumbh Bath in Prayagraj

वृद्धाश्रम से बुजुर्गों का पहला जत्था स्नानकर लौटा

Jaunpur News - जौनपुर के सैय्यद अलीपुर स्थित वृद्धाश्रम से बुजुर्गों का पहला जत्था महाकुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज गया। इस जत्थे में 19 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल थे। समाज कल्याण विभाग ने सभी वरिष्ठ नागरिकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
वृद्धाश्रम से बुजुर्गों का पहला जत्था स्नानकर लौटा

जौनपुर। नगर के सैय्यद अलीपुर स्थित वृद्धाश्रम से बुजुर्गों का पहला जत्था महाकुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज गयाथा। इस जत्थे में 19 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि निदेशालय समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर यह यात्रा की गई। सभी वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षित बस से ले जाया गया। महाकुम्भ यात्रा से लौटे 67 वर्षीय कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने उन्हें संगम तट तक ले जाने की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि रहने, खाने-पीने और शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई थी। विभाग ने दिव्यांग बुजुर्गों के लिए विशेष उपकरण भी उपलब्ध कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें