Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDM Inspects Eye Hospital in Jaunpur Expresses Discontent Over Doctor Absence

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नेत्र चिकित्सक

Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को राजकीय लीलावती नेत्र चिकित्सालय का

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 26 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नेत्र चिकित्सक

जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को राजकीय लीलावती नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया। वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में नेत्र चिकित्सक मौके पर उपस्थित नहीं थे। जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की ड्यूटी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगाई गयी है। डीएम ने कहा कि नेत्र चिकित्सकों की अनुपस्थिति में एक वैकल्पिक नेत्र चिकित्सक की ड्यूटी अस्पताल में लगाई जानी चाहिए थी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि तत्काल सुनिश्चित करें कि नेत्र चिकित्सक नियमित रूप और समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करें। साथ ही नियमित रुप से अस्पताल में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

चिकित्सालय में आये मरीजों राजकुमारी देवी, इंद्रावती, केशव विश्वकर्मा और पन्नालाल अपनी आंख के इलाज के लिए आए थे। डीएम ने उनसे संवाद किया। सीएमओ के वाहन से उपस्थित मरीजों को जिला अस्पताल भेजकर उनका समुचित इलाज कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर डीएम ने मरीजों का तत्काल इलाज कराते हुए और उन्हें दवा दिलाकर डीएम को अवगत करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें