Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCar Carrying Pilgrims Falls into River Driver Missing Two Injured

कार अनियंत्रित होकर मिर्जावापुर के पास बिरवा नदी में गिरी

Jaunpur News - मछलीशहर के मिर्जवापुर गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी कार बिरवा नदी में गिर गई। कार में चालक सहित तीन लोग थे। दो लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चालक लापता है। श्रद्धालु...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 Feb 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
कार अनियंत्रित होकर मिर्जावापुर के पास बिरवा नदी में गिरी

मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर मिर्जवापुर गांव के पास सोमवार की सुबह 9 बजे श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर बिरवा नदी में गिर गयी। चालक सहित तीन लोग सवार थे। दो घायलों को कोतवाली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जबकि चालक लापता हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। 35 वर्षीय बाकू सिंह पुत्र प्रेम लाल सिंह एवं 30 वर्षीय सोनू पुत्र नबादेवनाथ निवासीगण कुड़ी, थाना खड़ीबाड़ी,जनपद दार्जिलिंग (बेस्ट बंगाल) प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने के लिए आए थे। यहां पर स्नान करने के बाद किराए की कार में सवार होकर घर वापस जा रहे थे। मिर्जवापुर गांव के पास बिरवा नदी के पुल पर चालक कार लेकर नदी में गिर गया। कार कई चक्कर पलटती रही। घटना को देख राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल होकर कार में पड़े दोनों युवको को बाहर निकाला। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस बीच चालक लापता हो गया। जिसकी खोज कोतवाली पुलिस कर रही है। दोनों श्रद्धालुओं का मोबाइल भी दुर्घटना के बाद गायब हो गया। दूसरे की मोबाइल से दोनों ने परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग यहां के लिए निकले दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें