Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCar Accident During Kumbh Mela Six Injured in Two Separate Incidents in Uttar Pradesh

पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार, नेपाल निवासी 6 लोग घायल

Jaunpur News - फोटो 01गंज(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान करके लौटते समय मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकते

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 26 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार, नेपाल निवासी 6 लोग घायल

सुजानगंज(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद।

प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान करके लौटते समय मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकते हुए गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार सवार नेपाल निवासी छह लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी सुजानगंज में भर्ती कराया गया।

दो वाहनों से करीब बारह लोग नेपाल के कपिलवस्तु से प्रयागराज स्नान करने गए थे। वहां स्नान करने के लिए दोनों वाहन सवार लोग भोर में ही निकल गए। गाड़ी सिद्धार्थनगर से ली गईथी। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जौनपुर की सीमा में प्रवेश किए। हरिश्चंद्र ने बताया की मधुपुर में हम सभी लोग चाय नाश्ता करके आगे निकले। नगौली मोड़ पर पहुंचे थे कि आगे चल रहे वाहन का चालक गाड़ी लेकर नीचे खाई में गिर चला गया। शायद उसे झपकी आ गयी होगी। वाहन में सवार 42 वर्षीय तारा पत्नी जीत बहादुर, लोकनाथ पुत्र झब्बी लाल, ओमनाथ पुत्र टीकाराम, धेमकला पत्नी लोकनाथ, विकास पुत्र बाबू राम, रामचंद्र पुत्र लोकनाथ सभी निवासी कपिलवस्तु नेपाल घायल हो गए। सभी को पीछे आ रहे दूसरे वाहन पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया गया। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र पाल ने बताया की सभी को हल्की चोट आई थी। मरहम पट्टी करके सभी को छोड़ दिया गया।

खाईं में पलटी कार, महराजगंज के चार घायल

गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाई-वे के गौराबादशाहपुर बाईपास पर सोमवार को देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। कार सवार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, चालक को झपकी आ जाने से हादसा हुआ। एसओ फूलचंद पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में मनदीप कुमार, सरोजा देवी, संगीता और संजय घायल हो गए। सभी महराजगंज जिले के थाना कोथवारा के बगही गांव के निवासी हैं। घायलों में स्थिति में सुधार बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें