अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर न्यायालयों में जड़ा ताला
Jaunpur News - जौनपुर में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग को लेकर न्यायायिक कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने न्यायालयों में ताले जड़ दिए और कलक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव...
जौनपुर। एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किए जाने की मांग को लेकर जिले भर के अधिवक्ता मंगलवार को न्यायायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। नारेबाजी करते हुए न्यायालयो में ताला जड़ दिया। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कलक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय का घेरावकर दीवानी के अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। उधर तहसील अधिवक्ताओं ने भी जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील गेट बंद कर उपनिबंधक कार्यालय सहित सभी कार्यालयों,न्यायालयों में ताला बंद कराया। सभी कार्य ठप्प करा दिया। न्यायिक कार्य से विरत रहे। मांग किया कि अधिवक्ता एवं उसके परिवार के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किया जाय।अधिवक्ताओं का 10 लाख मेडिक्लेम व किसी अधिवक्ता की मृत्यु होने पर 10 लाख की बीमा राशि प्रदान की जाय।अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाए। एडवोकेट्स अमेंडमेंट बिल 2025 के पूरे संशोधन को निरस्त किया जाय।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल,महामंत्री नन्दलाल यादव,कोषाध्यक्ष सतीश कुमार,दिनेश चंद्र सिन्हा,नागेन्द्र श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव,विनय पांडेय,बाबू राम,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,राज कुमार पटवा,पवन कुमार,आशीष,प्रेम बिहारी यादव,भरत लाल यादव,आलोक विश्वकर्मा,अमित सिंह सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।