Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़if house is 1000 square feet or bigger solar system compulsory otherwise the house will fall in illegal

1000 वर्ग फीट या इससे बड़ा है घर तो करना होगा ये काम, वरना अवैध कैटेगरी में आ जाएगा मकान

  • अभी तक सोलर पैनल को लेकर बाईलाज और मानचित्र के मानक में कोई प्रावधान नहीं था। बड़े व्यावसायिक भूखण्डों में सोलर हीटर लगाने का प्रावधान था। अब 1000 वर्ग फीट या इससे बड़े सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। एलडीए इसे बोर्ड बैठक में रख रहा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। प्रमुख संवाददाताThu, 28 Nov 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on
1000 वर्ग फीट या इससे बड़ा है घर तो करना होगा ये काम, वरना अवैध कैटेगरी में आ जाएगा मकान

House Construction: राजधानी लखनऊ में 1000 वर्ग फीट और इससे बड़े घरों में आने वाले दिनों में सोलर सिस्टम लगवाना जरूरी होगा। एक हजार वर्गफुट के मकान में एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगेगा। इसे लगाने का शपथ पत्र दिए बिना नक्शा नहीं पास होगा। नक्शा पास होने तथा मकान बनने के बाद अगर इसे नहीं लगवाते हैं तो पूर्णता प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा और घर अवैध की श्रेणी में आ जाएगा। एलडीए चार दिसम्बर को होने वाली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखेगा। इसे बिल्डिंग बाईलाज में भी शामिल किया जाएगा।

अभी तक सोलर पैनल को लेकर बाईलाज व मानचित्र के मानक में कोई प्रावधान नहीं था। बड़े व्यावसायिक भूखण्डों में सोलर हीटर लगाने का प्रावधान था। अब 1000 वर्ग फीट व इससे बड़े सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। एलडीए इसे बोर्ड बैठक में रख रहा है। इसमें प्रस्ताव पास होने पर लोगों को अपने आवासीय मकान में इसे लगवाना होगा। इसे न लगवाने पर मकान अवैध होगा। नक्शा भी तभी पास होगा जब भूखण्ड स्वामी नक्शा पास करते समय यह शपथ पत्र देगा कि मकान बनने के बाद वह सोलर सिस्टम जरूर लगवाएगा। बोर्ड से पास होने के बाद इसे अनिवार्य करने के लिए बाईलाज में भी शामिल कराया जाएगा।

आवासीय भूखण्डों में अनावासीय का भी प्रस्ताव

एलडीए की नियोजित कालोनियों के आवासीय भूखण्डों में अनावासीय निर्माण को भी मंजूरी मिल सकती है। इसका भी प्रस्ताव रखा जा रहा है। इसके पास होने से लोगों को आवासीय भूखण्डों में छोटी दुकानें व कार्यालय खोलने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि बोर्ड से प्रस्ताव पास होने के बाद इसे फिर मंजूरी के लिए शासन भेजा जाएगा। करीब चार वर्ष पहले भी इस तरह का प्रस्ताव बोर्ड से पास हुआ था। शासन भेजा गया था। लेकिन शासन ने इसे रोक दिया था। अब एक बार भी इसे बोर्ड में रखा जा रहा है।

एलडीए की बात

एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्‍तव ने कहा कि बोर्ड की बैठक चार दिसम्बर को होगी। इसमें 100 वर्गमीटर के भूखण्ड में सोलर सिस्टम लगवाना अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। पास होने पर 100 वर्गमीटर यानी एक हजार वर्ग फीट का मकान बनाने वाले को एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना जरूरी होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें