Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrible road accident in Kushinagar up car carrying a wedding procession collided with a tree 6 people died

कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, बारात जा रही कार पेड़ से टकराई, 6 लोगों की मौत, 2 गंभीर

  • यूपी के कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। बारात जा रही कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, बारात जा रही कार पेड़ से टकराई, 6 लोगों की मौत, 2 गंभीर

कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप रविवार रात बारात की एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से कार काटकर लोगों को बाहर निकाला। हादसे के शिकार सभी लोग कुशीनगर के रहने वाले हैं।

खड्डा-पडरौना मार्ग पर पडरौना की तरफ से तेज रफ्तार में खड्डा की ओर जा रही कार शुक्ल भुजौली के समीप सड़क के दाएं तरफ पेड़ से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी तीन की सांसें चल रही थीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्तपाल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। बताया गया कि सभी लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया। कार चालक की पहचान ओमप्रकाश मद्धेशिया (33) पुत्र राम किशुन नारायणपुर चरगहां विजयपुर थाना रामकोला के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग भागी पत्नी को मनाने गया था पति, वापस लौटते समय हो गया हादसा, मौत

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में हरेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र राम किशुन मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया, मुकेश पुत्र रामानंद, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण निवासी नारायणपुर चरगहां, रामकोला और एक अज्ञात की मौत हो गई। ओमप्रकाश मद्धेशिया कार का चालक था। वहीं राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र और बजरंगी पुत्र शंकर निवासी ग्राम अहिरौली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटनास्थल से अस्पताल तक अफरातफरी

भीषण हादसे से घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर तीन थानों की पुलिस और आते-जाते राहगीर जमे रहे। मौके पर पहुंचे सीओ और नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गैस कटर से सवार लोगों को गैस कटर से काटकर बाहर निकालवाया। वहीं खड्डा पुलिस और हनुमानगंज पुलिस भी देर रात 12.30 बजे मौके पर पहुंच गई।

एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें