Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़He took the girl to Delhi in the name of meeting her mother and raped her in a hotel

मां के पास पहुंचाने के नाम पर लड़की को दिल्ली ले गया, होटल में किया रेप

यूपी के हापुड़ से एक शर्मनाक खबर आई है। यहां रिश्तेदारी में आया युवक लड़की को मां के पास पहुंचने के नाम पर दिल्ली ले गया। वहां होटल में रेप कर दिया है। इसके साथ धमकी भी दी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
मां के पास पहुंचाने के नाम पर लड़की को दिल्ली ले गया, होटल में किया रेप

यूपी के हापुड़ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां रिश्तेदारी में आया युवक झांसा देकर चौदह वर्षीय किशोरी को अपने साथ दिल्ली ले गया, जहां होटल में रखकर उसके साथ दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। बाद में आरोपी पीडि़ता को मुंह बंद न रखने पर जान से मारने की धमकी देकर गांव के बाहर छोड़ भाग गया। घर पहुंची लड़की ने घरवालों को आपबीती बताई। इसके बाद घरवालों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर लिया। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर होने आया युवक पड़ोस में ही रहने वाली चौदह वर्षीय किशोरी को उसकी मां के पास पहुंचाने का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली में ले गया। जहां किशोरी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म की शर्मनाक घटना कर डाली। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए किशोरी को गांव के बाहर छोड़ गया। पीडि़त किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंच गए। आरोपी के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें:शर्मनाक! घर में अकेली नाबालिग बच्ची से हैवानियत, बहन को बताया- पापा ने किया रेप

इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि जनपद मेरठ के गांव धौलड़ी का रहने वाला युवक रिश्तेदार के घर आया था, जो पड़ोस में रहने वाली किशोरी को दिल्ली में रहने वाली उसकी मां के पास पहुंचाने का झांसा देकर साथ ले गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पीडि़ता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें