Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsYouth Arrested for Anti-National Social Media Posts Against PM

सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो डालने वाला गिरफ्तार

Hathras News - सासनी में कोतवाली पुलिस ने प्रधानमंत्री की वीडियो एडिट कर देश विरोधी टिप्पणियां करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। युवक ने फेसबुक पर एक वायरल पोस्ट की थी, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 15 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो डालने वाला गिरफ्तार

सासनी। कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की वीडियो एडिट कर देश विरोधी व अशोभनीय टिप्पणी करने तथा सामाजिक सौहार्द बिगाडने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर बैधानिक कार्रवाई की है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा के अनुसार कोतवाली में गांव सिंघर्र निवासी कुंवर कन्हैंया सिंह तोमर ने शिकायत की थी कि पडौसी गांव के एक युवक ने भारत पाक युद्धकाल को लेकर प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के खिलाफ वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल की है, यह वीडियो शांति भंग और फिंजा बिगाडने का काम कर सकती है।

वीडियोज जब पुलिस के संज्ञान में आये तो सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर एक टीम का गठन कर आरोपी को पकडने के लिए जाल बिछाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुधवार को कस्बा में चैकिंग के दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अलीगढ रोड पर खडा है जो कहीं जाने की फिराक में है। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी के बारे में अधिकारियों को अवगत कराते हुए अलीगढ रोड से गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम अशरफ खां उर्फ निसरत नगला भीका बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें