पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामिया लुटेरों के पैर में लगी गोली
Hathras News - सादाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने शादी समारोहों में लूटपाट करने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़ की। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए और उनके पास से पुलिस ने 19,500 रुपये, दो तमंचे और एक बाइक बरामद की। इन...

- पकड़े गए दोनों इनामी बदमाशों पर 12 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
फोटो-
सादाबाद-हाथरस, संवाददाता। शादी समारोहों के दौरान रुपये व आभूषण के थैले व बैग पार करने की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से सादाबाद पुलिस एवं स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो इनामी बदमाश घायल हो गए। उनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक और रुपये बरामद किए। दोनों ही बदमाश 25-25 हजार रुपए के इनामी हैं।
एसपी के आदेश पर जिले में पुलिस द्वारा लूट, छिनैती, चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना सादाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश सादाबाद से बीजलपुर की तरफ जाने की फिराक में है, जो कोई बड़ी घटना कारित कर सकते हैं। सूचना पर थाना सादाबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा बीजलपुर रोड पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस टीमों द्वारा लगातार घेराबंदी करते हुए सादाबाद-मुरसान रोड से बीजलपुर को जाने वाले रास्ते पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षा में की गई फायरिंग के दौरान शातिर प्रवीण त्यागी पुत्र पोप सिंह निवासी नगला गोवल थाना बरहन आगरा और शेर खान उर्फ अंशू पुत्र पप्पू खान निवासी ताडे का पुरा, मनिया धौलपुर राजस्थान गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए रुपयों में से बचे 19,500 रुपए, दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर और घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है।
चार बदमाशों को पुलिस भेज चुकी है जेल
थाना सादाबाद क्षेत्र में शादी समारोहों के दौरान हुईं लूट व छिनैती की घटनाओं का थाना सादाबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा खुलासा किया गया। साथ ही घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों भोला उर्फ भूपेंद्र, गजेंद्र उर्फ गज्जू, केशव व हरेन्द्र चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पर एसपी ने शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
वर्जन-
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्तों द्वारा आगरा, मथुरा, हाथरस आदि जनपदों में कई स्थानों पर लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। घायल अभियुक्त शेर खान उर्फ अंशू के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक अभियोग हत्या का प्रयास, लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट आदि संगीन धाराओं में दर्ज हैं। साथ ही अभियुक्त प्रवीण त्यागी के विरुद्ध भी कई अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करते हुए अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- चिरंजीव नाथ सिंहा, पुलिस अधीक्षक हाथरस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।