पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को बताये सुरक्षा के मंत्र
Hathras News - फोटो 35 एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में एसपी का स्वागत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को सुरक्षा के मंत्रपुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को सुरक्षा के मं

एमएलडीवी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में रहे बतौर मुख्य अतिथि शामिल
हाथरस:आपरेशन जागृति फेज 4.0 अभियान के तहत शुक्रवार को एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्काउट गाइड मुख्य अतिथि को कार्यक्रम स्थल पर लेकर आये। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा ऑपरेशन जागृति-फेज-4.0 अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं के लिए एमएलडीवी कॉलेज मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन जागृति कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड), प्रधानाचाार्या पूनम वार्ष्णेय, उप-प्रधानाचार्या शाजिया एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम में छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।