डीएम-एसपी ने थाना दिवस में सुनीं समस्याएं, कराया निस्तारण
Hathras News - फोटो- 59- थाना समाधान दिवस के दौरान जनसुनवाई करते डीएम व एसपी। डीएम-एसपी ने थाना दिवस में सुनीं समस्याएं, कराया निस्तारणडीएम-एसपी ने थाना दिवस में

- थाना दिवस के दौरान मुरसान थाने में डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से 'थाना दिवस' का कराया गया आयोजन हाथरस। शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से थाना मुरसान पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार सादाबाद, थाना प्रभारी मुरसान, राजस्व सादाबाद, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों का समय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक सादाबाद को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्ट आचरण करने और उनकी समस्याओं निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया गया। जिलके अन्य थानों में भी थाना समाधान दिवस के अवसर पर सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों पर जनसुनवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।