डीएम ने एसडीएम के आदेश को स्थगित किया
Hathras News - डीएम ने एसडीएम के आदेश को स्थगित कियाडीएम ने एसडीएम के आदेश स्थगित कियाडीएम ने एसडीएम के आदेश स्थगित कियाडीएम ने एसडीएम के आदेश स्थगित कियाडीएम ने एसड

-लाल वाला पेंच की कॉलोनी को लेकर जारी किया था एसडीएम ने आदेश हाथरस। शहर के लाल वाला पेंच बीएचमिल रोड पर एक कॉलोनी को लेकर एसडीएम ने विनियित क्षेत्र से स्वीकृत हुए नक्शे को निरस्त कर दिया था,लेकिन अब डीएम ने एसडीएम सदर के आदेश को स्थगित कर दिया है।
श्याम सुन्दर खेतान निदेशक शायरा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड ने एसडीएम से शिकायत की कि अशोक रावत निवासी गली भोजराज ने एक विन्यास मानचित्र तथ्यों को छिपाकर स्वीकृत करा लिया है। जबकि वह 1055.18 वर्ग मीटर के मालिक है। जबकि उन्होंने अशोक रावत को कोई स्वीकृत नहीं दी थी। लिहाजा इसे लेकर एसडीएम नीरज शर्मा ने 29 मार्च 2025 को स्वीकृत मानचित्र को निरस्त कर दिया। एसडीएम के इस आदेश के खिलाफ अशोक रावत ने डीएम कोर्ट में अपील दायर की। अब डीएम ने 26 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए एसडीएम के आदेश को 29 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। 29 को इस मामले की सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।