हाईस्कूल में सादाबाद व इंटरमीडिएट में हाथरस का दबदबा
Hathras News - हाईस्कूल में टॉप टेन की सूची में 15 विद्यालय शामिल जिसमें सादाबाद के आठ हाईस्कूल में सादाबाद व इंटरमीडिएट हाथरस का दबदबाहाईस्कूल में सादाबाद व इंटरमीड

हाथरस,संवाददाता। इस बार शहर के विद्यालयों का दबदबा टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची में पूरी तरह से नहीं रहा। इस बार हाईस्कूल की टॉप टेन स्कूलों की सूची में 15 विद्यालय शामिल हैं। जिसमें से आठ विद्यालय सिर्फ एक ही तहसील सादाबाद के है। जबकि इंटरमीडिएट की टॉप टेन की सूची में आठ विद्यालय हाथरस तहसील के शामिल है।
अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था होती है। साथ ही समय समय पर विभागीय अधिकारियों के स्तर से विद्यालयों का निरीक्षण करके वहां की हकीकत को देखा जाता है। पूरे साल भर बेहतर पढ़ाई कराए जाने का दावा शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में किया जाता है, लेकिन इस बार की टॉप टेन की सूची को देखकर ऐसा लगता है कि शहरी क्षेत्र के विद्यालय देहात के विद्यालयों से पिछड़ गए। हाईस्कूल की टॉप टेन की सूची में 15 नाम शामिल है। जिसमें से प्रथम तीन स्थानों पर सादाबाद तहसील के विद्यालयों के बच्चे शामिल है। 15 नामों की सूची में अकेले सादाबाद तहसील के आठ बच्चे है। जबकि इंटरमीडिएट की सूची में 15 में से आठ नाम हाथरस तहसील के बच्चों के है। ग्रामीण अंचल के विद्यालयों ने एक बार फिर से दर्शा दिया कि संसाधनों का अभाव होने के बावजूद पढ़ाई के मामले में बेहतर होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।