Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDr Bhimrao Ambedkar Procession Traffic Diversion in Hathras

आज निकलेगी बाबा साहब की शोभायात्रा, शहर का रुट रहेगा डायवर्ट

Hathras News - आज निकलेगी बाबा साहब की शोभायात्रा, शहर का रुट रहेगा डायवर्ट आज निकलेगी बाबा साहब की शोभायात्रा, शहर का रुट रहेगा डायवर्टआज निकलेगी बाबा साहब की श

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 26 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
आज निकलेगी बाबा साहब की शोभायात्रा, शहर का रुट रहेगा डायवर्ट

- डॉ भीमराम अम्बेडकर शोभायात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया रूट डायवर्जन हाथरस। हर साल की तरह इस बार भी शनिवार की दोपहर करीब 12.00 बजे से डॉ भीमराव अम्बेडकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो कि कोतवाली नगर के संत आश्रम बगीची किला गेट से प्रारम्भ होकर, जामा मस्जिद चौराहा, चामगड गेट चौराहा, सब्जी मण्डी चौराहा, नया गंज, मोती बाजार, सर्राफा बाजार चौराहा, लोहट बाजार, चूना डण्डा चौराहा सादाबाद गेट आगरा रोड रोडवेज बस स्टैण्ड एसबीआई बैंक के सामने से बुर्ज वाला कुआं से घण्टाघर से बांस मण्डी, मधुगढी मोड मोहनगंज रामलीला ग्राउण्ड कमला बाजार चौराहा सासनी गेट चौराहा रेलवे फाटक गांधी तिराहा से खन्दारीगढी थाना हाथरस गेट पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा की समाप्ति तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी।

----------

ये रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था

- जलेसर रोड चामड गेट चौराहा से आने वाले बडे व मध्यम वाहन काशीराम कॉलोनी गन्दा नाला जलेसर रोड से आगे से शोभा यात्रा समाप्ति तक पूर्णतय प्रतिबन्धित रहेगा।

- आगरा की ओर से आने वाले वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से बाईपास होते हुए बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा-अलीगढ, कासगंज की ओर जायेंगे।

- अलीगढ की तरफ से आने वाले वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से बाईपास होते हुए वाया हतीसा पुल से मथुरा, आगरा की ओर जायेंगे।

- सिकन्दराराऊ की ओर से आने वाले वाहन मेंडू बाईपास कोतवाली हाथरस जंक्शन से रूहेरी बाईपास होते हुए आगरा जायेगे व मथुरा की तरफ जाने वाले वाया हतीसा पुल होते हुये मथुरा जायेंगे।

- मथुरा की ओर से आने वाले वाहन हतीसा पुल के ऊपर बाईपास से होते हुए आगरा, अलीगढ, सिकन्दराराऊ की ओर जायेंगे।

- आपातकालीन वाहन एम्बुलेन्स, फायरब्रिग्रेड आदि को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें