Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDistrict Level Workshop Held on World Malaria Day in Hathras

मच्छरों से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरुक

Hathras News - विश्व मलेरिया दिवसमच्छरों से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरुकमच्छरों से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरुकमच्छरों से बचाव को लेकर छा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 26 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
मच्छरों से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरुक

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर हुआ जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन हाथरस। मलेरिया विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शहर के अलीगढ़ रोड स्थित अक्रूर इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मलेरिया, डेंगू और बुखार से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। शुक्रवार को मलेरिया दिवस के अवसर पर शहर के अलीगढ़ रोड स्थित अक्रूर इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी प्रदीप रावत ने कहा कि मलेरिया, डेंगू व बुखार से बचाव के लिए सबसे पहले मच्छरों से बचाव काफी आवश्यक है। जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि मच्छर दानी का प्रयोग करना चाहिए, कहीं पर जलभराव न होने देना, कूलर का पानी सप्ताह में एक बार जरूर खाली करें। इसके अलावा सभी को हीट वेव से बचाव हेतु जानकारी दी गई। टीम में सुनील कुमार शर्मा एमआई, पूजा गुप्ता एमआई, प्रीति सेंगर एमआई, अनन्त कुमार शर्मा आईएफडब्ल्यू आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें