Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDemand for Principal s Dismissal at Bagla Degree College Amidst Sexual Abuse Allegations

संशोधित खबर-- प्राचार्य को किया जाये बर्खास्त,वरना प्रभावित होगी जांच

Hathras News - संशोधित खबर-- प्राचार्य को किया बर्खास्त,वरना प्रभावित होगी जांचसंशोधित खबर-- प्राचार्य को किया बर्खास्त,वरना प्रभावित होगी जांचसंशोधित खबर-- प्राच

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 26 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित खबर--  प्राचार्य को किया जाये बर्खास्त,वरना प्रभावित होगी जांच

भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन विश्व हिंदू महासंघ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

कॉलेज में प्राचार्य का स्वागत किए जाने से समाजसेवी संगठनों में खासा आक्रोश

हाथरस। शहर के प्रमुख पीसी बागला डिग्री कॉलेज की छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में अलीगढ़ जिला कारागार बंद में आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार की मदद करने और उन्हें बचाने के मामले में फंसे प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर के खिलाफ समाजसेवी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग उठाई है। इसे लेकर शुक्रवार को राज्यपाल के नाम भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने डीएम राहुल पांडेय व विश्व हिंदू महासंघ ने के पदाधिकारियों ने एसडीएम सदर नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम सदर नीरज शर्मा को ज्ञापन देते हुए कहा कि हाथरस के बागला डिग्री कालेज सुर्खियों में है। कालेज की बदनामी हो रही है। पहले प्रोफेसर जेल गया और अब प्राचार्य का नाम सामने आ गया है। प्राचार्य पर आरोप है कि उसने प्रोफेसर का पूरा सहयोग किया। शिकायत करने वाली छात्राओं को डरा धमकाकर भगा दिया। प्रोफेसर ने छात्राओं का शोषण किया है। अभी फिलहाल रजनीश कुमार जेल में है। इसी प्रकरण में प्राचार्य को पुलिस ने साजिश का आरोपी माना है। छात्राओं के शोषण के आरोपी प्रोफेसर रजनीश को प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर द्वारा कई बार बचाने का प्रयास किया गया और छात्राओं को धमकाया गया। महाविद्यालय में प्राचार्य का माला पहनाकर कुछ लोगों द्वारा सम्मान किया जा रहा है। महाविद्यालय में शिक्षा की जगह राजनीति की जा रही है। जब कि शिक्षण संस्थान में बिना जाति भेदभाव के छात्रों को शिक्षा देनी चाहिए। जबकि पीसी बागला डिग्री कालेज में प्राचार्य द्वारा राजनीति की जा रही है। जो कि निन्दनीय है। प्राचार्य के रहते जांच कभी निष्पक्ष नहीं हो सकती। यह जांच को भी प्रभावित करेंगे। विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ता ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि कालेज की छवि को धूमिल करने वाले प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय और विभागीय कार्यवाही कर निलंबित किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में प्रखर वाष्र्णे जिलाध्यक्ष, प्रशांत प्रतात सिंह जिला संयोजक, प्रशांत मिश्र व आशीष वाष्र्णेय उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने राज्यपाल के नाम डीएम राहुल पांडेय को ज्ञापन देते हुए कहा कि हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के कारण कालेज की बदनामी हो रही है। आए दिन कालेज में छात्राओं का शोषण हो रहा है। जिसके कारण बागला डिग्री कालेज की बहुत बदनामी हो रही है। छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर रजनीश को प्रिंसिपल महावीर सिंह छौंकर द्वारा कई बार बचाने का प्रयास किया गया है। ज्ञापन देने वालों में अनूप चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, केके रावत व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें