घर के सामने कटी मिली नई बंच लइन तो होगी रिपोर्ट दर्ज
Hathras News - घर के सामने कटी मिली नई बंच लइन तो होगी रिपोर्ट दर्जघर के सामने कटी मिली बंच लइन तो होगीघर के सामने कटी मिली बंच लइन तो होगीघर के सामने कटी मिली बंच ल

गर्मी के मौसम में बिजली चोरी पर शिकंजा कसने के लिए नई लाइनों की कर्मी करेंगे पड़ताल जिलेभर में एक हजार किलोमीटर डाली गई है बंच व आर्मड केबिल
हिन्दुस्तान संवाद
हाथरस। यदि आपके घर के सामने नई बंच कटी हुई मिली आपके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। गर्मी को देखते हुए बिजली चोरी पर शिंकजा कसने के लिए बिजली कर्मी लाइनों की पड़ताल करेंगे। आमजन को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के अधिकारियों ने प्रत्येक जेई को निर्देश दिए गए हैं।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए शहर, देहात, कस्बा में एक हजार किलोमीट नई बंच कंडक्टर व आर्मड केबिल डाली गई है। बिजली चोरों द्वारा गर्मी के मौसम में कुछ जगह पर नई केबिल में कट लगाने की शिकायतें सामने आई है। इसे देखते हुए बिजली अधिकारी भी अब सख्त मूड में नजर आ रहे हैं। सभी जेई को अपने अपने क्षेत्र में सुबह व शाम में लाइनों क जांच के साथ बिजली चोरी अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अब अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि जिसके घर के सामने केबिल में कट मिलेगा। उसी उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए सभी जेई, एसडीओ क्षेत्रों में हर रोज निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। ताकि बिजली चोरी के ग्राफ में और कमी आ सके। इस मामले में अधीक्षण अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ सभी जेई व एसडीओ बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली चेकिंग प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए गए हैं।
-
गर्मी बढ़ने के साथ जिले में बढी खपत
अप्रैल माह में हर रेाज गर्मी का ग्राफ हर रोज बढ रहा है। मीतई पीलीपोखर सबस्टेशन से हाथरस जिले के लिए मीतई सबस्टेशन को सात सौ एमवीए हर रोज लोड मिलता है। गर्मी से पहले यह खपत का आंकड़ चार सौ मेगावाट तक था। अब गर्मी बढ़ने के साथ खपत का आंकड़ा छह सौ तक पहुंचने लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।