Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsBrave Student Overcomes Father s Death Achieves 76 in Intermediate Exam

इंटरमीडिएट....पिता का साया उठने के बाद भी नहीं हारी कंचन ने हिम्मत

Hathras News - फोटो 78 अपनी मां राजवती के साथ मौजूद छात्रा कंचन इंटरमीडिएट....पिता का साया उठने के भी नहीं हारी कंचनइंटरमीडिएट....पिता का साया उठने के भी नहीं हारी क

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 26 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
इंटरमीडिएट....पिता का साया उठने के बाद भी नहीं हारी कंचन ने हिम्मत

अटल टाल बगीची निवासी छात्रा नेपिता की मौत हो जाने के बाद भी दिखाया सहास बागला इंटर कालेज की छात्रा ने 76 फीसद अंक से पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा

अब आगे की पढ़ाई का खर्चा बूढ़ी मां नहीं कर पा रही वहन,बेटी की कैसे होगी पढ़ाई

प्रमोद सिंह,हाथरस: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा देने से पहले ही बागला इंटर कालेज की छात्रा के सिर से पिता का साया उठ गया। विषम परिस्थिति में पिता को खो देने के बाद भी छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और परीक्षा दी। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रा ने 76 फीसद अंकों के साथ परीक्षा को पास किया। अब पिता का साया उठ जाने के बाद छात्रा अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ है। ऐसे में छात्रा को अब अपनी पढ़ाई नियमित रखने के लिए मददगारों की जरूरत है।

अटल टाल बगीची स्थित भगवंत कालोनी में रहने वाली छात्रा कंचन के पिता रामगोपाल गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार में उनके दो बेटी कंचन और प्रीति है। कंचन बागला इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की विज्ञान वर्ग की छात्रा थी। छात्रा अपनी परीक्षा तैयारियों में जुटी हुई थी। तभी 13 दिसंबर को छात्रा के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के भरण पोषण के लाले हो गए। मां राजवती बुजुर्ग है। छात्रा ने विषम परिस्थिति में बोर्ड परीक्षा दी। कालेज के क्लास टीचर डा. मनोज शर्मा ने छात्रा को परीक्षा तैयारी में सहयोग किया। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। छात्रा ने 76 फीसद के साथ 500 में से 383 अंक प्राप्त किए। छात्रा ने बातचीत के दौरान बताया कि पिता की मौत हो जाने के बाद परिवार का खर्च नहीं चल पा रहा है। जिस वजह से वो आगे की अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पायेगी। उसकी मां ने पढ़ाई बंद करने के लिए कह दिया है। छात्रा ने बताया कि वो पढ़ाई जारी रखकर नर्सिग कोर्स करना चाहती है,लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते अब यह संभव नहीं है। बताते चले कि यदि सामाजिक संगठन के लोग आगे आए तो एक बेटी अपनी पढ़ाई जारी रख सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें