बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत
Hathras News - फोटो- 32- मृतक का फाइल फोटो। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौतबाइक की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौतबाइक की टक्कर से साइकिल सवार किसा

- यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम हाउस भेजा
- हादसे की सूचना के बाद परिवार में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम हाउस पर लगी परिजनों की भीड़
हाथरस। मथुरा रोड गांव हतीसा के निकट साइकिल सवार किसान को बाइक सवार ने रौंद दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। यहां पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। किसान की मौत से परिवार में मातम छा गया, पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भीड़ लग गई।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला बनारसी निवासी 55 वर्षीय प्रेमशंकर पुत्र ज्वालाप्रसाद शुक्रवार को साइकिल पर सवार हो हाथरस आए थे। अपना काम खत्म करने के बाद वह साइकिल पर सवार हो हाथरस से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच मथुरा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार किसान को रौंग साइड में आकर रौंद दिया। जिससे किसान बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर किसान के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। यहां पर डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। इधर पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अविवाहित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।