बोर्ड में प्रस्ताव के बाद सभासदों से मांगी गईं आपत्तियां
Hardoi News - -अभी कई स्थानों पर कनेक्शन तो कहीं मरम्मत बाकी-कुछ स्थानों पट मरम्मत के बाद सड़क धंसने से बना गड्ढाफ़ोटो 05-पिहानी में नगर पालिका के पास मरम्मत के बाद ध

पिहानी। बोर्ड बैठक में वॉटर सप्लाई को सभासदों के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना हैंडओवर न करने के प्रस्ताव के बाद अब सभासदों से आपत्तियां मांगी गई हैं। हर घर जल योजना के तहत कस्बे में कराए गए कार्यों को लेकर सभासदों से भी जानकारी ली जाएगी। दरअसल नगर में करोड़ो की लागत से पानी टंकी-ट्यूबवेल का निर्माण के अलावा पाइप लाइन बिछाकर हर घर को कनेक्शन किए गए हैं। दोनों टंकियों से वाटर सप्लाई का ट्रायल चल रहा है। ठेकेदार को जून तक काम समाप्त कर देना है। हालांकि वार्डों में पाइपलाइन से लेकर कनेक्शन, मरम्मत आदि की समस्याएं अभी बनी हुई हैं। खुद नगर पालिका के पास दो बार मरम्मत होने के बावजूद दो स्थानों पर फिर सड़क धंस गई है। जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। अभी भी कई स्थानों पर लोग कनेक्शन की राह ताक रहे हैं। लोगों का कहना है कि मरम्मत हुई सड़कें स्पीड ब्रेकर की तरह बनाई गई है जिससे वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। कई स्थानों पर पुरानी पाइप लाइन से ही आपूर्ति जोड़ दी गयी है। ईओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभासदों से आपत्तियां मांगी गई है ताकि उनका निस्तारण कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।