Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsUnlicensed Medical Store Raided in Hardoi 89 000 Worth Medicines Seized

भरावन चौराहे पर बुक डिपो में दवा बिकते मिलीं, 89 हजार की दवाइयां जब्त

Hardoi News - हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में भरावन चौराहे पर एक बुक डिपो में बिना लाइसेंस दवा की दुकान चलाने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने 89 हजार रुपये की दवाइयां बरामद की। दुकानदार को मेडिकल स्टोर बंद करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 22 Feb 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
भरावन चौराहे पर बुक डिपो में दवा बिकते मिलीं, 89 हजार की दवाइयां जब्त

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के भरावन चौराहे पर संचालित एक बुक डिपो में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलता मिला । इससे ड्रग इंस्पेक्टर ने 89 हजार रुपये की दवाइयां बरामद कर जप्त की है। साथ ही मेडिकल स्टोर बन्द करने की हिदायत दी है।

बताते हैं कि अतरौली, भरावन, ढिकुन्नी, गोड़वा नेवादा, मिश्रा खेड़ा, श्यामदासपुर, घेरवा, भटपुर, पवायां सहित आस पास के तमाम गांवों में विना लाइसेंस दवा बेचने का कारोबार फल फूल रहा है। शुक्रवार को भरावन चौराहे पर बुक डिपो के साथ चलाये जा रहे एक विना लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर गाज गिर गयी। हरदोई की ड्रग इंस्पेक्टर स्वागतिका और लखीमपुर की ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने भरावन चौराहे पर छापा मारा। यहां पर एक बुक डिपो में दवाइयों का कारोबार विना लाइसेंस चल रहा था। ड्रग इंस्पेक्टरों ने दुकान पर पहुंचकर दुकानदार से लाइसेंस दिखाने को कहा। दुकान दार जब लाइसेंस नहीं दिखा पाया तो इंस्पेक्टर दुकान के अन्दर जाकर दवाइयों का स्टाक जांचा। उसमें मिली 89000 की दवाइयां इंस्पेक्टरों ने जप्त कर लिया। दुकानदार को मेडिकल स्टोर बन्द कर देने की कड़ी हिदायत दी। इंस्पेक्टरो ने बताया कि हिदायत के बावजूद यदि विना लाइसेंस दवाइयों का कारोबार किया तो विधिक कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें