युवती ने फांसी लगाकर जान दी
Hardoi News - हरपालपुर के जसमई गांव में शनिवार सुबह एक युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बबली की शादी कन्नौज निवासी युवक के साथ तय थी। परिवार शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन शादी से पहले फोन पर कुछ...

हरपालपुर। शनिवार की सुबह अरवल थाना क्षेत्र के जसमई गांव में एक युवती ने घर के अंदर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। अरवल थाना क्षेत्र के जसमई निवासी बबली ने शनिवार सुबह दुपट्टे से छत डालने के लिए काटे गए कालम में फांसी लगा ली। ग्रामीण बताते हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही बबली की शादी ग्राम पैंदाबाद थाना कन्नौज निवासी एक व्यक्ति के साथ तय हुई थी। परिवार वालों द्वारा तैयारी की जा रही थी। सुबह जब घर में कोई नहीं था तभी बबली ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ शादी तय हुई थी, उसी के साथ फोन पर कुछ कहासुनी हुई है। थानाध्यक्ष अरवल विवेक वर्मा ने बताया की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।