अज्ञात वाहन की टक्कर से मुनीम की मौत
Hardoi News - हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में पचकोहरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। सौरभ कुमार सिंह, जो लखनऊ में सीमेंट की दुकान पर मुनीम का...

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे घायल युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। बघौली थाना क्षेत्र के नीभी गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह शहर के लखनऊ चुंगी स्थित एक सीमेंट की दुकान पर मुनीम का काम करता था। शुक्रवार की देर शाम काम करके बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल युवक को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।