Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTeacher Accused of Beating Student in Hardoi Investigation Launched

हरदोई में निजी स्कूल में छात्र को पीटकर मुर्गा बनाकर शिक्षक बैठा, पैर टूटा

Hardoi News - हरदोई के बिरौरी गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर कक्षा तीन के छात्र को पीटने और मुर्गा बनाने का आरोप लगा है। छात्र का पैर टूट गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 25 Feb 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में निजी स्कूल में छात्र को पीटकर मुर्गा बनाकर शिक्षक बैठा, पैर टूटा

हरदोई, संवाददाता। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिरौरी गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर कक्षा तीन के छात्र को पीटने, मुर्गा बनाकर बैठ जाने का आरोप लगा है। इस दौरान उसका पैर भी टूट गया। पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिरौरी गांव में श्री कल्याण देवी बाल कल्याण विद्यालय है। इसमें संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षक ने तीसरी कक्षा के दस वर्षीय छात्र को शनिवार को पीटा। आरोप है कि एक सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर उसको मुर्गा बना दिया । इसके बाद क्रोधित शिक्षक उसकी पीठ पर बैठ गया। इससे वह गिर पड़ा। इससे उसकी पैर की हड्डी टूट गई।

इसके बाद झाला पुरवा गांव निवासी बालक के पिता कोतवाली पहुंचे। शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कारवाई करने की मांग की है। बालक की मां का कहना है कि शिक्षक ने गाली गलौज भी किया। उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस कारवाई करे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । सीएचसी से उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खंड शिक्षा अधिकारी से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि अभी शिकायती पत्र नहीं मिला है। लिखित शिकायती पत्र मिलने पर जांच कर कारवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें