चीनी मिल रूपापुर के जोनल इंचार्ज सड़क दुर्घटना मे घायल, हालत नाजुक
Hardoi News - सवायजपुर में डीसीएम शुगर मिल के जोनल इंचार्ज संजय बाइक से जा रहे थे, तभी लोनार के पास किसी वाहन की चपेट में आ गए। वाहन में लोड सरिया या एंगल उनके पेट में घुस गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।...

सवायजपुर। डीसीएम शुगर मिल रूपापुर में तैनात लोनार क्षेत्र के जोनल इंचार्ज (सीडीओ) क्षेत्र में गन्ना बुआई की स्थिति का जायजा लेने गए थे। गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे वह बाइक से चीनी मिल रूपापुर आ रहे थे। तभी लोनार के पास सवायजपुर की तरफ से आ रहे किसी वाहन की चपेट में आ गए। बताया गया किसी वाहन में सरिया या एंगल लोड थे तो ओवरटेक करने में संजय के पेट में घुस गए। इससे ससे वह गंभीर घायल हो गये। चीनी मिल के सभी अधिकारी एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पहुंचे। घायल अवस्था में संजय को लेकर बाबन सीएचसी पहुंचे। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया पर यहां से भी लखनऊ रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।