Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPregnant Woman s Death Father Files Dowry Death Case Against Six in Rahimpur Village

पति सहित छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

Hardoi News - पिहानी के रहीमपुर गांव में गर्भवती महिला शिल्पी की मौत के मामले में उसके पिता ने पति और अन्य छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शिल्पी के ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 21 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
पति सहित छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

पिहानी। रहीमपुर गांव में गर्भवती महिला की मौत के मामले में मृतका के पिता ने पति समेत छह लोगों पर दहेज हत्या मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी के आदेश के बाद पिहानी पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्नाव बांगरमऊ थानाक्षेत्र के पलिया गांव निवासी रज्जन ने पिहानी कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव के विमल, अवनीश, रामाधार, सुषमा, कुसुमा और रामाधार की पत्नी पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने बेटी शिल्पी की शादी रहीमपुर गांव के पिंटू से की थी। शादी के लगभग एक साल बाद पिंटू घर से कहीं चला गया और वापस नहीं लौटा। करीब दो साल पहले शिल्पी ने विमल से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगी। ससुरालीजन एक साल से अतिरिक्त दहेज में एक लाख की मांग करते हुए बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे। बताया कि 13 फरवरी को शिल्पी ने अपनी बहन नैना को फोन कर बताया था कि ससुराल वाले दहेज में एक लाख की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि ससुरालीजनों ने शिल्पी की घर में मारपीट कर हत्या कर दी। वह दो माह की गर्भवती थी। पुलिस ने पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया पर रिपोर्ट नहीं लिखी। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें