Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMurder Suspected in the Mysterious Death of Missing Youth in Hardoi

खेत में मिला गायब युवक का शव

Hardoi News - बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव दीना पुरवा में 5 दिन पहले गायब हुए युवक का शव दूसरे गांव के खेतों में पड़ा हुआ पाया गया। परिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 28 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
खेत में मिला गायब युवक का शव

हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव दीना पुरवा में 5 दिन पहले गायब हुए युवक का शव दूसरे गांव के खेतों में पड़ा हुआ पाया गया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई सुरेश ने बताया कि 23 अप्रैल को भाई उमेश यादव घर से बाहर गया था और शाम को घर लौटकर नहीं आया। इस मामले की सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी थी। उसकी तलाश भी की जा रही थी। शनिवार की शाम कटरी छिबरामऊ के खेत में उसका सब लावारिस हालातों में पाया गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए परिवार के लोगों को बुलाया। बताया गया कि उसका चेहरा पूरी तरीके से कंकाल में तब्दील हो चुका था। कपड़ों से पहचान की गई। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पूरे मामले पर तथ्य जुटाए जा रहे हैं जो भी विधि संगत होगा वह कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें