खेत में मिला गायब युवक का शव
Hardoi News - बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव दीना पुरवा में 5 दिन पहले गायब हुए युवक का शव दूसरे गांव के खेतों में पड़ा हुआ पाया गया। परिवार

हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव दीना पुरवा में 5 दिन पहले गायब हुए युवक का शव दूसरे गांव के खेतों में पड़ा हुआ पाया गया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई सुरेश ने बताया कि 23 अप्रैल को भाई उमेश यादव घर से बाहर गया था और शाम को घर लौटकर नहीं आया। इस मामले की सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी थी। उसकी तलाश भी की जा रही थी। शनिवार की शाम कटरी छिबरामऊ के खेत में उसका सब लावारिस हालातों में पाया गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए परिवार के लोगों को बुलाया। बताया गया कि उसका चेहरा पूरी तरीके से कंकाल में तब्दील हो चुका था। कपड़ों से पहचान की गई। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पूरे मामले पर तथ्य जुटाए जा रहे हैं जो भी विधि संगत होगा वह कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।