Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsInspection of 84 Koshi Parikrama Path Infrastructure Improvements Initiated in Hardoi

चौरासी कोसी परिक्रमा पड़ाव स्थल पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश

Hardoi News - हरदोई के उपजिलाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने गड्ढों में मिट्टी भराव, टूटी रेलिंग की मरम्मत और पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 24 Feb 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
चौरासी कोसी परिक्रमा पड़ाव स्थल पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश

हरदोई, संवाददाता। उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने विकास खंड टड़ियावां के अंतर्गत पड़ने वाले 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग व मेला पड़ाव स्थल, रैन बसेरा और साखिन पहाड़पुर में रैन बसेरा, शंखेश्वर मंदिर आदि के अलावा गोपालपुर, सारीपुर ब्रम्हानान, मढ़िया चौराहा, गोडाराव, हास बरौली आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया। परिक्रमा मार्ग में मिट्टी भराव से छूटे हुए गड्ढों में जल्द मिट्टी भराव व मार्ग पर पड़ने वाली माइनर व रजबहा पुलियों की टूटी रेलिंग का कार्य जल्द पूरा करने के सम्बंधित को निर्देश दिए। परिक्रमा मार्ग में पेयजल व्यवस्था के लिए खराब पड़े इंडिया मार्का नलों व जिला पंचायत से बनी गांव साखिन व सिंघीऋषि आश्रम की पेयजल टंकियों को जल्द सही कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं साखिन स्थित रैन बसेरा में सोलर लाइट, स्ट्रीट लाट, इमरजेंसी लाईट लगाने के निर्देश बीडीओ को दिए गए। पड़ाव के दौरान 24 घण्टे लाइट उपलब्ध कराने के लिए विद्युत उपकेंद्र इटौली व हरिहरपुर के जेई को निर्देशित किया ।

इनसेट

तौकलपुर से द्रोणाचार्य घाट तक सड़क बनवाने के निर्देश

तौंकलपुर से द्रोणाचार्य घाट तक सड़क को जल्द बनवाने के लिए एडीओ पंचायत टड़ियावां को आवश्यक निर्देश दिए गए। अहिरोरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव गोपालपुर में रजबहा, माइनर की टूटी पुलिया की रेलिंग व सड़क किनारे मिट्टी कटान आदि को जल्द दुरुस्त कराने के लिए एडीओ पंचायत अहिरोरी व पीडब्लूडी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। थानाध्यक्ष टड़ियावां को मेला स्थल व परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। थानाध्यक्ष टड़ियावां अमित सिंह, एडीओ पंचायत टड़ियावां व अहिरोरी सहित पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग के अधिकारी के साथ मनोज तिवारी, बिनोद सिंह आदि मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें