Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsHardooi s Babu Mohanlal Memorial Under-19 Cricket Tournament Concludes with Local Team Victory

शाहजहांपुर को हरा हरदोई बना चैंपियन

Hardoi News - हरदोई के सीएसएन कॉलेज के मैदान में बाबू मोहनलाल स्मृति अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच में हरदोई 11 ने शाहजहांपुर को हराकर जीत हासिल की। मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस. चौहान ने विजेता टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 25 Feb 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर को हरा हरदोई बना चैंपियन

हरदोई, संवाददाता। सोमवार को शहर के सीएसएन कॉलेज के मैदान में पांच दिवसीय बाबू मोहनलाल स्मृति अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच हरदोई 11 की टीम ने शाहजहांपुर को हराकर जीत लिया। मैच का शुभारंभ पूर्व महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस और डायरेक्टर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन डॉ. डी.एस. चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। डॉ चौहान ने कहा की खेल में कोई जीत हार नहीं होती अपितु खेल की भावना ही विजेता होती है। प्राचार्य प्रोफेसर केके. सिंह ने अपने स्वागत वक्तव्य में मुख्य अतिथि और आगत अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता प्रभात वर्मा ने की। संचालन डॉ. दीपक कुमार राय ने किया। मुख्य अतिथि डॉ.डीएस चौहान ने विजेता टीम को 21000 रुपए का चेक और विजेता ट्रॉफी प्रदान की। इसी प्रकार उपविजेता टीम को 11000 रुपये का चेक और विजेता की ट्रॉफी प्रदान की। विशेष खिलाड़ियों तथा अंपायर स्कोरर और कमेंटेटर को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। यूपीसीए के अपेक्स काउंसिल के सदस्य मोहनलाल अग्रवाल, रामपुर जिला जिला क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बसंत सिंह बघेल अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र, सीओ सिटी अंकित मिश्रा, इंस्पेक्टर श्रीश चंद शर्मा, पूर्व विधायक वीरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें