Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBurglary in Ulja Village Cash and Jewelry Stolen from House

बेनीगंज में चोरों ने जेवरात समेत नगदी उड़ाई

Hardoi News - उलजा गांव में एक घर में चोरी हुई, जिसमें चोरों ने नगदी और जेवरात चुरा लिए। पीड़ित महिला ने बताया कि वह लखनऊ गई थी और जब वापस आई, तो घर का गेट बंद था। कमरे में जाकर देखा तो सामान और 4000 रुपए गायब थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 27 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
बेनीगंज में चोरों ने जेवरात समेत नगदी उड़ाई

बेनीगंज। कोतवाली क्षेत्र के उलजा गांव में एक घर में चोरों ने सामान समेत नगदी और जेवरात पार कर दिए। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी कर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के उल्जा निवासी महिला नीलम पत्नी गंगाधर ने कोतवाली में शिकायत में बताया 24 अप्रैल को लखनऊ दवा लेने के लिए गई थी। वहां पर लड़के बहू के पास रात में रुकी थी। जब अगले दिन घर वापस आयी तो देखा कि गैलरी का मैन गेट अंदर से बंद था। शंका होने पर कमरे के गेट से होकर घर के अंदर गई देखा कि दोनों कमरों के गेट खुले पड़े थे। कमरों में रखा सामान जेवरात, एक जोड़ी मांग बेदी कमर पेटी एक अंगुठी वा अन्य जेवरात नगदी 4000 रुपए, पीतल, बेधा के बर्तन मौके पर मौजूद नहीं थे। आसपास लोगों से काफी जानकारी जुटाई लेकिन अभी तक चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। पीड़ित महीला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है 24 घंटे से अधिक अधिक समय बीत जाने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। कोतवाली प्रभारी कृष्ण बली सिंह ने बताया मामले की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें