Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWoman Dies in Tractor-Trolley Accident in Shahpur Jatt Police Launch Investigation

सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट के पास किठौर मार्ग पर गुरुवार को ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने से हुई महिला की मौत के मामले

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट के पास किठौर मार्ग पर गुरुवार को ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने से हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव श्यामपुर जट्ट निवासी मोमीन ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह लगभग सवा सात बजे उनकी भाभी शमशीदा घर से गन्ने की छुलाई करने के लिए किठौर रोड पर जा रही थीं।

गांव स्थित सिद्ध मंदिर के पास पहुंचने पर टाईल्स ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से उनमें टक्कर मार दी। इसमें उनकी भाभी की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना उन्होंने डायल 112 को भी दी थी। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोडक़र मौके से फरार हो गया था। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें