Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTrain Delays Continue to Plague Passengers in Hapur

नौचंदी, आला हजरत समेत कई ट्रेनें देरी से पहुंची

Hapur News - हापुड़ में ट्रेनों का संचालन बेहतर नहीं हो रहा है। यात्रियों को लगातार लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं, जिसमें नौचंदी एक्सप्रेस और आला हजरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 13 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
नौचंदी, आला हजरत समेत कई ट्रेनें देरी से पहुंची

हापुड़। ट्रेनों का संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले काफी दिनों से प्रतिदिन ही ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को नौचंदी एक्सप्रेसस आला हजरत एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। जबकि नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस रदद् रही। बुधवार को बरेली से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 2.16 घंटे, प्रयागराज संगम से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस 4.41 घंटे, भुज से बरेली जा रही आला हजरत एक्सप्रेस तीन घंटे, फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा 50 मिनट देरी से स्टेशन आई।

इसके अलावा बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, लखनऊ से मेरठ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से आई। ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का कहना था कि पूरा प्रयास है कि यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें