Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Accident at Chhijarsi Toll Plaza Young Water Seller Dies Under Bus Tires

डग्गामार बस से नीचे गिरा युवक, टायर चढ़ने से हुई मौत

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पानी बेचते समय 22 वर्षीय धर्मवीर की डग्गामार बस के टायरों के नीचे आने से मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। मृतक के पिता ने बस चालक पर आरोप लगाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
डग्गामार बस से नीचे गिरा युवक, टायर चढ़ने से हुई मौत

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर बुधवार की रात को पानी बेचकर डग्गामार बस से नीचे उतर रहे युवक की टायर चढ़ने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार गांव छिजारसी निवासी 22 वर्षीय धर्मवीर टोल प्लाजा पर पानी बेचने का काम करता था। जिससे उसके परिवार का पालन पोषण होता था। बुधवार की देर रात को धर्मवीर डग्गामार बस में पानी बेचने के लिए चढ़ा था। जैसे ही टोल प्लाजा के बूथ पर आया तो, धर्मवीर नीचे उतरने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से बस के टायर उस पर चढ़ गए। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं डग्गामार बस चालक बस को लेकर फरार हो गया।

मृतक धर्मवीर के पिता प्रकाश का आरोप है बस परिचालक ने पुत्र को बस से धक्का देकर नीचे फेंक दिया था और चालक ने बस की गति को धीमे नहीं किया था। जिससे उसके ऊपर टायर चढ़ने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की दोपहर को धर्मवीर का शव गांव पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया। वहीं शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वर्जन-------------------

मृतक के परिजन ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बस चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पटनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें