इंटर के टॉपर शौर्य का डॉक्टर बनने का है सपना
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।इंटर के टॉपर शौर्य का डॉक्टर बनने का है सपनाइंटर के टॉपर शौर्य का डॉक्टर बनने का है सपनाइंटर के टॉपर शौर्य का डॉक्टर बनने का है

जिले में टॉप और स्कूल के टॉपर शौर्य भारद्वाज का डॉक्टर बनने का सपना है। 12वीं के बाद वो एमबीबीएस में प्रवेश लेकर डाॅक्टर की पढ़ाई करेंगे। शौर्य भारद्वाज के पिता शुभनंदन सीसीएस यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर हैं। वहीं उनकी माता मनोरमा भारद्वाज एसएसवी इंटर कॉलेज में शिक्षिका है। उनकी एक बहन अपर्णा वीआईपी इंटर कॉलेज में कक्षा आठवीं में पढ़ रही है।
शौर्य ने बताया कि बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना है। जिससे वो गरीब लोगों का मुफ्त में उपचार कर सके। वहीं इंटर में जिला टॉप करने के लिए फोन से दूर रहे। जिससे अच्छे अंक प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि उसने अपनी बुआ के घर शैलेष फॉर्म में रहकर 12वीं की पढ़ाई की है। जिससे उसकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न आ सके। उसने बताया कि डॉक्टर बनकर देश सेवा करनी है। वहीं नगर में एक अस्पताल खोलकर गरीब लोगों को मुफ्त में उपचार दिया जाएगा। जिससे रुपये के अभाव में किसी की जान न जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।