75 मामलों का किया गया निस्तारण
Hapur News - लंबित शमनीय दंडित मामलों एवं आपराधिक वादों का हुआ निस्तारणआपराधिक वादों का हुआ निस्तारण हापुड़ संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान तथ

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान तथा जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मलखान सिंह के निर्देशन में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 75 विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लंबित शमनीय दंडित मामलों एवं आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विपिन कुमार द्वारा 48 मामलों का, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार वर्मा द्वारा 21 वादों , अपर सिविल जज (जू०डि०) व जे.एम प्रथम गढमुक्तेश्वरधर्मेन्द्र कुमार भारती द्वारा 1 वाद , सिविल जज (जू.डि) एफ.टी.सी प्रथम आभा द्वारा 1 वाद का, अपर सिविल जज (जू.डि)प्रथम द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया ।इस प्रकार जनपद न्यायालय में विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लंबित शमनीय दंडित मामलों एवं आपराधिक वादों से संबंधित कुल 75 मामलों का निस्तारण किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौरभ कुमार वर्मा ने यह भी बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान तथा जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मलखान सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, बाह्रा न्यायालय गढ़मुक्तेश्वर एवं ग्रामीण न्यायालय धौलाना एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जाएगा। जिसमें वादकारी एवं अधिवक्तागण निस्तारण योग्य मामलों का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित आकर निस्तारण कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।