रोड रोलर के नीचे संदिग्ध हालत में दबने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत
Hapur News - निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर :::: स्थल पर धरना देकर शव नहीं उठने दिया -भाकिय अराजनैतिक, भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुं

हापुड़ संवाददाता। मेरठ के मुंडाली और हापुड़ के बाबूगढ़ थाने के बार्डर पर गांव आगापुर के पास निर्माणाधाणीन गंगा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की रात को एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे युवक की संदिग्ध हालत में रोड रोलर के नीचे दबने से मौत हो गई है। परिजन और ग्रामीणों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में परिजन और ग्रामीणों ने कई घंटे तक धरना देकर हंगामा किया। उन्होंने मृतक के परिजन को सहायता राशि दिलाने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। मेरठ और हापुड़ जनपद के पुलिस व प्रशासन के अधिकारी के साथ साथ निर्माण कर रही संस्था एलएनटी के अधिकारी मौके पर पहुंची। कई घंटों के प्रयास के बाद एलएनटी कंपनी ने मृतक के परिजन को तीस लाख रुपये की सहायता और बीमा व अन्य मदों से धनराशि दिलाने आदि आश्वासन देकर मामले को किसी तरह शांत कराया। बाबूगढ़ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी सतीश(38 वर्षीय) पिछले काफी समय से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। बताया गया कि शुक्रवार की रात को करीब 11 बजे संदिग्ध हालत में उसकी रोड रोलर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मेरठ जनपद की मुंडाली और जनपद की बाबूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिंभावली पुलिस की मदद से मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन ने रोड रोलर के चालक पर जानबूझ कर युवक पर रोड रोलर चढ़ाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
उधर हादसे की सूचना मिलने पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण, भाकियू लोकहित के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना देकर जोरदार नारेबारी की। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और मृतक के परिजन को आर्थिक मदद दी जाए। ताकि वह बच्चों का पालन पोषण हो सके। इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष के पति प्रमोद नागर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिजन को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बातचीत की गई। धरना प्रदर्शन शुरू होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।