आसमान से बरसी आग, झुलसा बदन
Hapur News - संख्या- 15 हापुड़, संवाददाता। इन दिनों हापुड़ में आसमान से आग बरस रही है। दिन में सूर्यदेव की तल्ख किरणों से श

हापुड़, संवाददाता।
इन दिनों हापुड़ में आसमान से आग बरस रही है। दिन में सूर्यदेव की तल्ख किरणों से शरीर झुलस रहा है। जबकि तेज धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों ने राहगिरों को परेशान कर दिया है। हालांकि शनिवार को तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई और शाम को आसमान में बादल छाए। फिर भी लोगों को भीषण गर्मी से किसी तरह की निजात नहीं मिल सकी।
पिछले कई दिनों से हापुड़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सुबह नौ बजे से ही सूरज तमतमाना शुरू कर देता है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता है वैसे-वैसे ही सूर्यदेव के तेवर भी तल्ख हो रहे है। शनिवार को हापुड़ में तेज धूप खिली रही। ऐसे में दोपहर के समय घर व दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोगों का हाल बेहाल हो गया। कुछ देर में ही लोग पसीनों से तरबतर हो गए। जबकि पैदल या दो पहिए वाहनों पर सफर तय करने वालों का हलक सूख गया।
ऐसे में लोग दिनभर छांव की तलाश करते रहे। जबकि गर्मी से बचने के लिए महिलाओं ने छाता और पुरूषों ने गमच्छा इस्तेमाल किया। उधर भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने पेय पदार्थो का सहारा लिया। ऐसे में सोड़ा-शिकंजी, जूस, नारियल पानी, गन्ने का रस, बेलपत्र का जूस आदि पीकर राहत पाने का प्रयास किया। उधर शनिवार को अधिकतम तापमान 41 से लुढ़कर 40 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
------------------------------------------
आसमान में छाए बादल, नहीं पड़ी राहत की बूंदे:
दिनभर तेज धूप के बाद शाम को आसमान में हल्के बादल छाए। उम्मीद थी कि बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन राहत की बूंदे नहीं पड़ी। जिससे लोगों को गर्मी सताती रही। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।