Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRailway Locomotive Pilots Protest for 25 Increase in Running Allowance

रनिंग एलाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर धरना देकर किया प्रदर्शन

Hapur News - हापुड़ में लोको पायलटों ने रनिंग एलाउंस रेट 25 प्रतिशत बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। एनआरईयू और एससीएसटी एसोसिएशन ने समर्थन किया। वक्ताओं ने कहा कि 7वें वेतन आयोग ने विभिन्न भत्तों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 23 Jan 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
रनिंग एलाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर धरना देकर किया प्रदर्शन

हापुड़ संवाददाता आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन एवं एआईजीसी कार्यकारिणी के आह्वान पर रेलवे स्टेशन पर लोको पायलेंटों ने रनिंग एलाउंस रेट 25 प्रतिशत बढ़ाने व रनिंग स्टाफ के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें एनआरईयू और एससीएसटी एसोशिएशन द्वारा समर्थन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि टीए दरों में वृद्धि के बराबर किलोमीटर भत्ता दरों में वृद्धि को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था कि रनिंग भत्ता दर डीए अनुक्रमित नहीं है। इस पर वह लोग 7 वें वेतन आयोग ने महंगाई भत्ता 50प्रतिशत तक पहुंचने पर दैनिक भत्ते सहित विभिन्न भत्तों को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की सिफारिश की। लेकिन किलोमीटर भत्ते के विषय पर वेतन आयोग द्वारा विचार नहीं किया गया और रेल मंत्रालय और मान्यता प्राप्त कर्मचारी यूनियनों के अनुरोध के अनुसार आयोग ने इस मामले को रेलवे बोर्ड पर छोड़ दिया।इसलिए यह दलील देने का सवाल ही नहीं उठता कि वेतन आयोग ने किलोमीटर भत्ते को डीए इंडेक्स करने या न करने की सिफारिश नहीं की है।

दैनिक भत्ता/यात्रा भत्ता डीए अनुक्रमित है और तदनुसार उक्त भत्ते को एक जनवरी 2024 से 25 प्रतिशत बढ़ाया जाए। 30 प्रतिशत वेतन तत्व और 20 दिन डीए/टीए द्वारा किलोमीटर भत्ता दर प्राप्त की जाती है। जब वेतन या डीए/टीए में से किसी एक घटक को बढ़ाया जाता है, तो किलोमीटर भत्ता दर को आनुपातिक रूप से बढ़ाना होगा। पिछले वेतन आयोग शासन में पिछले दो मौकों पर डीए क्रमशः 50 प्रतिशत और 100 प्रतिशत तक पहुंचने पर किलोमीटर भत्ता दर बढ़ा दी गई थी। उस समय भी किलोमीटर भत्ता दरों को डीए अनुक्रमित नहीं किया गया था। 6 वें सीपीसी ने भी किलोमीटर भत्ता दरों पर कोई सिफारिश नहीं की और रेलवे बोर्ड ने 2008, 2012 और 2014 में स्वयं निर्णय लिया। 5 वें सीपीसी शासन के दौरान भी, डीए/टीए दरों में वृद्धि के साथ किलोमीटर भत्ता दरों को संशोधित किया गया था।

उन्होंने कहा कि 6 वीं सीपीसी और 7 वीं सीपीसी व्यवस्था में स्थिति समान होने के कारण, 50 प्रतिशत तक पहुंच चुके डीए के कारण डीए/टीए में 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ-साथ किलोमीटर भत्ता दरों में 25 प्रतिशथ वृद्धि से इनकार करना अनुचित लगता है और इसे रेलवे बोर्ड द्वारा भारतीय रेलवे के रनिंग स्टाफ के प्रति भेदभाव माना जा सकता है।

उन्होंने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की है।

इस धरना में हापुड़ शाखा के शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार शाखा सचिव महेंद्र कुमार, अमित त्यागी,देवेंद्र सिंह,गौरव अग्रवाल, सचिन त्यागी, ए.के भटनागर, वसीम सैफी, बिजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार , जयपाल सिंह, सुमित कुमार,विनय टाकुली, जसवंत सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा,नरेश कुमार, सुरेन्द्र कश्यप, विजय कुमार, संदीप कुमार सहित अनेक लोको पायलेट मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें