पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या पर रोष, मृतकों की आत्मा की शांति की हुआ यज्ञ
Hapur News - मांग की फोटो संख्या-15, 23, 25 हापुड़़, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की निमर्म हत्या करने का रविवार को भी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की निमर्म हत्या करने का रविवार को भी विरोध किया गया। भाकियू अराजनैतिक ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। उधर सामाजिक संस्थानों ने घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया।
आर्य समाज हापुड़ द्वारा रविवार को एक शांति सभा का आयोजन किया गया। सभा में हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि सोमवार को आर्य समाज हापुड़ में एकत्र होकर राष्ट्रपति के नाम विरोध पत्र तैयार कर पढ़ा जाएगा तथा उसके पश्चात शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालकर एसडीएम को सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान पवन आर्य, संदीप आर्य, अमित शर्मा, नरेंद्र आर्य, आनंद आर्य ,सुरेंद्र कबाड़ी, सुरेश सिंघल, संजय शर्मा, सुरजीत, बीना आर्या, पुष्पा आर्या, प्रतिभा भूषण, शशि सिंघल, माया आर्या आदि शामिल रही। वहीं शालोन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।
-----------------------------------
भाकियू अराजनैतिक ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान प्रायोजित हमले को रोकने की मांग की। इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। इस मौके पर पवन ह्ूण, सियानंद त्यागी, विरेश सिंह, सुधीर त्यागी, मोनू त्यागी, राजवीर त्यागी, धमेन्द्र त्यागी आदि शामिल रहे।
----------------------------------------
रोटरी क्लब हापुड़ ने किया शांति यज्ञ:
रोटरी क्लब हापुड़ द्वारा पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या का विरोध किया। उन्होंने हमले में मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आर्य समाज मंदिर में शांति यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष डा.पराग व कोषाध्यक्ष उदय कंसल ने कहा कि इस हमले ने पूरे देश में रोष व्याप्त किया है। इस मौके पर मुदित बंसल, विवेक शर्मा, मंजू बंसल, संदीप अग्रवाल, विपिन गुप्ता, पुनित गोयल, नितिन शर्मा, श्वेता गोयल, शिल्पी कंसल आदि शामिल रहे।
----------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।