पहलगाम में आतंकी घटना पर फूटा सनातनी हिंदू वाहिनी का गुस्सा
Hapur News - - जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद और पाकिस्तान पर एक्शन लेने की उठाई मांग पाकिस्तान पर एक्शन लेने की उठाई मांग फोटो संख्या-17 हापुड़, संवा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने के विरोध में शनिवार को सनातन हिंदू वाहिनी जिला हापुड़ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।
जिलाध्यक्ष सतेन्द्र वर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी। इससे हिंदू समाज के अलावा पूरे देश में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने इस घटना की निंदा कर भारत सरकार से आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री महेश चंद सैनी, नगर अध्यक्ष राजन वाल्मीकि, सुनील सैनी, जिला प्रभारी प्रकल्प सिंह, जीत सैनी, भूषण वर्मा, मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा, हिमांशु सिंघल, राधेश्याम, करण, अर्जुन, विनीत, सतीश शर्मा, अमन वर्मा, संजय कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।